सुरभि न्यूज चम्बा । विधानसभा क्षेत्र की 53 ग्राम पंचायतों में लोगों को कोविड़ 19 महामारी के संक्रमण से प्रभावी तरीके से बचने के उपायों से जागरूक करने हेतु पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि सहभागिता सुनिश्चित बनाएंगे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की टोलियां गांव गांव में जाकर लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों व मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे यह जानकारी आज विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने लोक निर्माण विभाग के बैरागढ़ विश्राम गृह में 10 ग्राम पंचायतो घुलेई, सत्यास,मंगली,जुनास,गुईला, देवी कोठी,टेपा, शिरी,बैरागढ़ व बौन्देड़ी के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करेंगे जिसमें मास्क पहनना हाथों को बार.बार धोना वह 2 गज की शारीरिक दूरी के बारे में भी विशेष तौर पर जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड.19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उपाय को लेकर उपमंडल स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बुधवार को प्रभावी कार्य योजना को लेकर तीसा मुख्यालय में भी बैठक आयोजित की जाएगी विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र का एक समान रूप से सर्वांगीण विकास करवाने के लिए कृत संकल्पित हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों को और तीव्र गति प्रदान की जा रही है उन्होंने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि रानीकोट बैरागढ़ सत्यास पेयजल योजना पर 4 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है इस पेयजल योजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है व जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। संपर्क मार्गों के निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जुनास से सुईला संपर्क मार्ग पर दो करोड़ की धनराशि, तरेला से भनोडी गुइला. मनसा अलवास मार्ग पर 7 करोड़ के करीब धनराशि व्यय की जा रही है और कार्य प्रगति पर है । चंडयोगा से घुलई भटमोहा संपर्क मार्ग पर 1 करोड़ 40 लाख, चंडयोगा से लुदरोगा संपर्क मार्ग पर एक करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है । उन्होंने बताया कि शौल कुलाला.घरी थाटा संपर्क मार्गों का जल्द ही आधारशिला रखी जाएगी इसके साथ अन्य संपर्क मार्गों की डीपीआर भी तैयार करवाई जा रही है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि संपर्क मार्गों के लिए स्वेच्छा से भूमि संबंधित विभाग के नाम करवाएं ताकि इन संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाया जा सके । बैठक के दौरान पंचायत समिति अध्यक्षा कौशल्या देवी, 10 ग्राम पंचायतों के प्रधानों सहित अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष गोविंद व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
2021-04-27