सुरभि न्यूज़ कुल्लू।कुल्लू के देउधार में नवालिग के साथ मारपीट करने के मामले में अब दादा दादी के बाद लड़की के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि लड़की के पिता ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया है और उसका पालन-पोषण नहीं किया है। ऐसे में अब लड़की के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि कुल्लू के देउधार में एक नवालिग लड़की के साथ काम न करने पर मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था, जिस पर पुलिस ने मारपीट करने वाले दादा दादी को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से दोनों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लिहाजा, अब पीडित लड़की के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काविले जिक्र है कि नवालिग के साथ मारपीट करने का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था उसमें उसका दादा उसे थप्पड मार रहा था साथ में लात से भी बार किया है, जबकि दादी ने उसे डंडे के साथ पीटा है। उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मारपीट वाले वायरल हुए वीडियो मामले में दादा दादी के बाद अब पिता को गिरफ्तार कर लिया है। छानवीन में पाया है कि पिता ने भी लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया है और उसका पालन पोषण नहीं किया। जिस कारण उसे गिरफ्तार किया गया है।
2021-04-29