सुरभि न्यूज़ आनी। कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए,इससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भाजयुमो ने पूरे प्रदेश भर में सेवा ही संगठन के तहत एक विशेषजागरूकता कार्यक्रम चलाया है, जिसके तहत मंगलवार को भाजयुमो मण्डल आनी द्वारा, जिलाध्यक्ष नवल नेगी के निर्देशानुसार भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा व प्रदेश सह प्रवक्ता वेद ठाकुर की अगुवाई में नागरिक चिकित्सालय आनी में सेवा ही संगठन भाग 2 जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर ने की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर तथा बीएमओ आनी डॉ, बीपी मैहता भी विशेष रूप से मौजूद रहे।भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस शिविर में अस्पताल में आए रोगियों व तीमारदारों को कोविड 19 महामारी के बढ़ते खतरे के बारे में जानकारी दी और इससे बचाव के प्रति भी जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक किया। युवा मोर्चा ने इस मौके पर अस्पताल में दाखिल मरीजों व तीमारदारों को एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर के हाथों फल, सेनेटाइजर तथा फेस मास्क भी वितरित किये। हरीश शर्मा ने शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोरोना महामारी से निपटने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे और मोर्चा के कार्यकर्ता गांव गांव में जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे और स्वास्थ्य खण्ड आनी व निरमण्ड के प्रत्येक हेल्थ सेंटर , सब सेंटर में जाकर , वहां कोरोना वैक्सिनेशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद करेंगे और जरूरत पड़ने पर रक्तदान भी करेंगे। इस कार्य के लिए युवा मोर्चा ने प्रभारी कार्यकर्ता के हेल्पलाइन नम्वर भी जारी किए, जिसकी सूची बीएमओ आनी को सौंपी गई। हरीश शर्मा ने बताया कि इसी तरह के शिविर निरमंड, दलाश, निथर व , शवाड़ सहित अन्य स्थानों पर भी आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री शेर सिंह, कार्यकर्ता रतन भारती, बुद्धि सिंह, डोला राम शर्मा, सुभाष चौहान, संजय ठाकुर, गोल्डी चौहान, पुनीत शर्मा, आशीष शर्मा, डिम्पल माही,रिंकू राणा,परमार सिंह तथा विक्रम ठाकुर, गौतम ठाकुर,कृष्ण ठाकुर सहित युवा मोर्चा के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2021-05-04