सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के कटागला में एक व्यक्ति नदी में गिर गया था। उसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। उसके बाद लिटिल रेवेल एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर व्यक्ति के शव को रेस्क्यू कर लिया है।एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कटागला ब्रिज के पास एक 33 वर्षीय ठाकुर दास पुत्र हरि देवी निवासी चौहकी जरी, तहसील भुंतर जिला कुल्लू नदी में बह गया था जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी, सर्च ऑपरेशन के बाद युवक का शव कुछ दूरी पर बरामद किया। उधर, लिटिल रेवेल एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिव राम का कहना है कि उनकी टीम ने युवक के शव को ज्ञात कर लिया है। शव नदी के बीच फंसा हुआ था।
2021-05-07