कुलभूषण अवस्थी पतालीकुहल। ग्राम पंचायत नग्गर में करोना के बढ़ते मामलों को देखते गए जहाँ गांब में मास्क लगाना जरूरी कर दिया है ,वहीं बाहर से आने बाले लोगों को अपने आने की सूचना पंचायत में देना भी आबश्यक कर दिया है। करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिबार को ग्राम पंचायत नग्गर और स्वास्थ्य बिभाग के सहयोग से गांब में स्थानीय लोगों और मजदूरों के करोना रेपिड टेस्ट लिए गए ताकि गांब में इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके नग्गर में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के करोना सेम्पल लेते हुए
नग्गर में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के करोना सेम्पल लेते हुए
ग्राम पंचायत नग्गर के प्रधान प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिबार को गांब में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 62 लोगों के करोना रेपिड टेस्ट लिए गए। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करनी चाहिए ताकि इस महामारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके , वहीं उन्होंने गांब बासियों से अपील भी की है के करोना बेक्सिन लगाने के लिए 18 से 44 साल के सभी लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाना चाहिए ।