युवा कांग्रेस ने बांटे मास्क

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल । युवा कांग्रेस ने जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित महाजन की अगुआई में शनिवार को मनाली में लोगों को मास्क बांटे। इतना ही नहीं विश्व-वयापी महामारी करोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस यानि सामाजिक दूरी बनाए रखने के अलावा चिकित्सकों द्वारा बताई गई अन्य सावधानियां बरतने को कहा।

लोगों से आग्रह किया किया कि अधिकतर समय घर में ही रहें। लेकिन बहुत आवश्यक होने पर जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहननना न भूलें। इस कार्य में मनाली युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष देशराज, मनाली पार्लियामेंट पूर्व महासचिव चिराग शर्मा, शिशु कुमार सवांगला और अरुण सहित कई लोग मौजूद ने भी ने भी सहयोग किया।