सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को घ्यान रखते हुए डाक विभाग ने कोरोना वायरस को कम करने के लिए प्रदेश के डाकघरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए डयूटी रोस्टर जारी किया है। भारतीय डाक विभाग ने आदेश जारी किए हुए हैं कि सिंगल हैडेड डाकघर में तैनात अधिकारी वैकल्पिक दिन पर कार्यालय में उपस्थित रहेेंगे और उप डाकपाल के संर्पक नंबर के साथ सूचना सार्वजनिक रूप से डाकघर के बाहर सूचना पट पर प्रदर्शित करें। मुख्य डाकघर एवं डबल हैंडेड डाकघरों में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत रहेगी जबकि 50प्रतिशत कर्मचारी घर से कार्य करेगें। मुख्य डाकघर कुल्लू के डाकपाल ने जानकरी देते हुए बताया कि कुल्लू मुख्य डाकघर के अधिन आने वाले सिंगल हैंडेड डाकघर वांहग, जगतसुख, हरिपुर, नग्गर, लरांकेलो, कटरांई, रायसन, बबेली, अखाड़ा बाजार, सुलतानपुर, भूटठी, शमशी , गड़सा, जरी, सैन्ज तथा बालीचैकी एक दिन छोडकर खूलेगें। मंगलबार, बीरवार व शनिवार को बंद रहेंगे। विभाग के यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगें। सभी कार्यालयों का कार्यालय में सार्वजनिक कार्य समय 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा तथा महत्वपूर्ण, आवष्यक सेवा जैसे मेडिसिन, लाइफसविंग ड्रग्स व आयश्यक भुगतानों का वितरण वाधित नहीं होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार जिला कल्याण विभाग के द्वारा डाकघर के माध्यम से बृद्धा , विधवा तथा अपंग पेंशन उनके खातों में जमा कर दी है। लाभार्थी पेशन धारक डाकघर बंद वाले दिन को बेवजह घर से वाहर न निकले।
2021-05-11