डीएस ठाकुर ने उपायुक्त को भेंट किए एक सौ पल्स ऑक्सीमीटर, मीडिया प्रतिनिधि 14 मई को अवश्य लगवाएं कोरोना वैक्सीन – उपायुक्त डीसी राणा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। कार्यकारी अध्यक्ष जिला भाजपा एवं अध्यक्ष  कृषि उपज मंडी समिति डीएस ठाकुर ने आज  उपायुक्त डीसी राणा को एक सौ पल्स ऑक्सीमीटर  भेंट किए । ताकि आवश्यकता के अनुरूप  इनका उपयोग विभिन्न कोविड केयर संस्थानों में किया जा सके। उपायुक्त डीसी राणा ने  इस पुनीत कार्य के लिए डीएस ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ स्वैच्छिक संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन और प्रबुद्ध नागरिक भी कोरोना वायरस संक्रमण की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से यह भी आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित बनाएं। डीसी राणा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला के समस्त मीडिया कर्मियों को जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर 14 मई को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी । उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के बचत भवन , उपमंडल भटियात के तहत चुवाड़ी और सियूंता व सभी उपमंडल मुख्यालय में 14 मई को सुबह 11 बजे से टीकाकरण शुरू किया जाएगा । उपायुक्त ने टीकाकरण से संबंधित सभी औपचारिकताओं और प्रबंध व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में रखा गया है । वायरस संक्रमण से एहतियातन लोगों में जानकारी और जागरूकता के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का योगदान सराहनीय रहा है। मीडिया कर्मियों द्वारा कोविड-19 के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालते हुए महामारी से जुड़ी आवश्यक सूचना और सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों से जनसाधारण को अवगत करवाया जा रहा है । उपायुक्त ने सभी मीडियाकर्मियों से आह्वान करते हुए कहा है कि वे निर्धारित दिन को टीकाकरण अवश्य करवाएं।