बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग  यातायात के लिए अवरुद्ध,भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट जारी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर  हिमपात जारी है। बर्फबारी होने के कारण मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए रोक लगा दी गई है ।हालांकि पिछले कल दोपहर तक मनाली लेह मार्ग पर यातायात सुचारू रही।  लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब होते ही रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई जिस कारण मनाली लेह मार्ग केलांग से आगे सभी छोटे-बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है। उधर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका बनी है। प्रदेश के ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के अनुमान से शीतलहर हो गई है।  मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में 14 मई तक मौसम खराब रहेगा। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के 10 जिलों में 12 और 13 मई को बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने बारालाचा दर्रे में सड़क की हालत को देखते हुए ट्रकों को शिफ्टों में भेजा। 21 अप्रैल को सामान लेकर लेह गए वाहन चालक भी मनाली की ओर लौट रहे हैं।  पुलिस ने दारचा से ट्रकों को शिफ्टों में भेजा और सरचू से भी वाहन शिफ्टों में ही दारचा की ओर भेजे गए। दोपहर बाद बर्फ बारी का क्रम बढ़ गया और पुलिस ने लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया। बी.आर.ओ. कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 03 पर वाहनों को केवल केलांग तक आने-जाने की अनुमति है |उन्होंने बताया कि बारालाचा टॉप पर कोई वाहन नहीं रुका।सभी सुरक्षित हैं और दारचा और सरचू में पार्क हैं।जैसे ही बीआर 70 आरसीसी हरी झंडी देगा हम ट्रैफिक फिर से शुरू करेंगे।