कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। ग्राम पंचायत हलाण-2 ने पतलीकूहल बाजार सैनिटाइज किया। नगर खंड में करोना संक्रमित मामले आने के चलते ग्राम पंचायत हलाण-2 के पदाधिकारियों और नीलकंठ युवक मंडल पतलीकूहल द्वारा सैनिटाइज किया गया। ग्राम पंचायत हलाण-2 की प्रधान सुमी देवी सीमा ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत हलाण-2 के सभी 9 वार्डों में सेनीटाइजर उपलब्ध करवा दिया गया है और शुक्रवार को पतलीकूहल बाजार में सेनीटाइज किया गया। सैनिटाइजेशन अभियान में ग्राम पंचायत हलाण 2 की प्रधान सुमी देवी उप प्रधान गायत्री दत्त ठाकुर वार्ड पंच नैन प्रकाश ठाकुर, नीरू चांदनी, धरम वीर, सुनील कुमार, पूनम पिलपा पतलीकुहल नीलकंठ युवक मंडल के प्रधान सुरेश नेगी, महिंद्र पिलपा, नंदलाल पिल्पा, अशोक कुमार सिक्का, नमन, मदन, शमशेर नेगी, राजू ने अपना योगदान दिया ।
2021-05-14