कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ज़ारी प्रैस व्यान में कोरोना वारियर्स जो बिशेषकर सफाई कर्मचारियों व अन्य मृत परिजनों के दर्द को सरकार व प्रशासन के ध्यानार्थ लाते हुए मांग की है जहां ज़हां कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु उपरांत जो दाह संस्कार के लिए प्रशासन ने स्थान निश्चित किय हैं, उन जगहों पर बारिश के दिनों में शवदाह के लिय आय वारियर्स व परिजनों के लिए कोई भी रैन शैल्टर की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में शवदाह के लिय आय हुय व्यक्तियों को बारिष व कड़ी ठन्ड में अति कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इनका दर्द वाजिब है, नेगी ने कहा कि वह स्थानिय मंत्री गोविन्द ठाकुर से व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह करते हैं कि ऐसे सभी चिन्हित स्थानो पर रैन शैल्टर वनाने के निर्देश जिला प्रशासन को दें ताकि लोग इस संकटकाल की घड़ी में ठीक से मृत परिजनों का दाह संस्कार कर सके। नेगी ने कहाकि जो शवदाह गृह कहीं वने भी है। ऐतिहातन तौर पर वहां पर कोरोना से मृत्यु पर शव को जलाना भी उचित नहीं है, व कहीं नैचुरल डैथ में मृत परिजनों में विवाद भी पैदा हो सकता है। सरकार व प्रशासन इस वारे शीघ्र उचित कार्रवाई कर इस गम्भीर समस्या को हल करवायें। नेगी कोरोना से मृत्यु उपरांत उनके दाह संस्कार के लिए लकड़ी आदि फ्री देने पर सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। और नेगी ने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सरकार को मृतक के परिवार को कम से कम पांच लाख रुपए की राशि नकद देनी चाहिए ताकि मृतक के परिवार का भरण पोषण ठीक प्रकार से हो सके।
2021-05-16