सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारत की अग्रणी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन में 16 से 31 मई के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा – 2021 मनाया जा रहा है। इसी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह के नेतृत्व में कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.) सहित पावर स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली। स्वच्छता शपथ के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन किया गया और केवल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वच्छता शपथ ली गयी तथा बाकी सभी कार्मिकों ने अपने-अपने कार्य स्थानों से स्वच्छता शपथ ली। इस दौरान बिक्रम सिंह ने पावर स्टेशन के कार्मिकों सहित परियोजना के आस-पास के ग्रामीणों से कोविड-19 महामारी से बचाव करने व कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करने के साथ- साथ अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने का भी निवेदन किया।
2021-05-18