सुरभि न्यूज़ कुल्लू। अपने समय मे बेहतरीन फुटबॉल के खिलाड़ी रहे और कुल्लू जिला को फुटबॉल में पहचान दिलाने वाले कृष्ण सिंह जम्बाल को कुल्लू जिला का हर आदमी जानता था। उनकी अपनी एक अलग पहचान थी। अपने मार्गदर्शन से कुल्लू जिला से राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को पहुंचाने वाले जिन्हें कुल्लू फुटबॉल से जुड़ा हर व्यक्ति कृष्ण सिंह जम्बाल से ज्यादा (डब्बू गुरु जी) के नाम से ही पहचानता है आज वही कुल्लू ढालपुर मैदान की शान कृष्ण सिंह जम्वाल (डब्बू गुरु जी) अब हमारे बीच नहीं रहे। एक बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ी के साथ साथ अपने समकालीन खिलाड़ियों के बीच एक कुशल प्रशिक्षक व खेल संघ के प्रशासक के रूप में राज्यस्तर तक पहचान बनाई उनके कुशल प्रशिक्षण के कारण कुल्लू के अनेक युवा खिलाड़ियों ने फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर तक कुल्लू का नाम रोशन किया। एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष राम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, उपाध्यक्ष आशा महंत, वार्ड न0 9 व 11 के सदस्य चंदन प्रेमी, अमीना राजगौर, फुटबॉल कोच पवन ठाकुर, हीरा सिंह ठाकुर, निरंजन सिंह, रजत सिंह, विकास महंत , योगेश महंत, शैलेन्द्र सिंह,रविंद्र सिंह सहित अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों ने कृष्ण सिंह जम्बाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा शोक संपत परिवार के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए इस असीम दुःख से उभरने की शक्ति प्रदान करे।
2021-05-18