सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकुहल का भवन निर्माण कार्य शुरू, दर्जनभर पंचायतों को मिलेगा लाभ

इस खबर को सुनें

कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकुहल का भवन निर्माण शुरू हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से आसपास की दर्जन भर पंचायतों को मिलेगा लाभ। पतलीकुहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की रहेगी व्यवस्था। क्षेत्र की जनता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया है जहा करोना कॉल में जिस तरह मरीजों को स्वास्थ्य लाभ लेने में दिक्कत आ रही है वही इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। बुधवार को मनाली मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री मनाली मंडल देवेंद्र ठाकुर और पतलीकुहल भाजपा शहरी अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया और भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। दुर्गा सिंह ठाकुर और महामंत्री देवेंद्र ठाकुर, अभिषेक शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *