सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित भूतनाथ मंदिर के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। व्यक्ति यहां पीपल के पेड़ के नीचे गद्दा और कंवल में लेटा हुआ था और मृत पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि व्यक्ति का नाम नवीन निवासी नेपाल बताया गया है लेकिन उसके घर का पूरा पता अभी तक नहीं मिल पाया है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में रखा गया है और पुलिस ने फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि उक्त व्यक्ति की उम्र करीब 40 साल है और वह क्षेत्र में कबाड इकटठा करने का काम करता था। लेकिन व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा जबकि मौत के असली कारणों की जांच के लिए शव को नैरचौक मेडिकल कॉलेज भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर एएसपी कुल्लू और थाना प्रभारी भी निरीक्षण करने पहुंचे थे।
2021-05-26