जिला प्रशासन ने 250 प्रवासी मजदूरों में वितरित किया मुफ्त राशन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला में रह रहे प्रवासी मजदूरों को कोरोना संकट के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आएं, इसके लिए प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 1077 हैल्पलाईन जारी की गई है। उपायुक्त कार्यालय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ में यह आपात नम्बर चैबीस घण्टे कार्य कर रहा है। इस नम्बर के माध्यम से प्रवासी मजदूर तथा अन्य जरूरतमंद लोग फोन करके अपनी जरूरतों के बारे में बता रहे हैं। उपायुक्त डाॅ ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू उपमण्डल में मंगल और बुधवार को लगभग 250 राशन की किट प्रवासी मजदूरों में वितरित की गई। इनमें से कुछ मजदूरों के 1077 पर फोन आए थे और तुरंत से एसडीएम अमित गुलेरिया ने घर द्वार जाकर भुंतर व अन्य जगहों पर मजदूरों को राशन पहुंचाया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से यह मुफत राशन वितरित किया गया है। उन्होंने कहा हालांकि जिला में निर्माण के कार्य जारी हैं। इसके साथ कृषि व बागवानी गतिविधियां भी जारी हैं और अधिकांश प्रवासी मजदूरों को दिहाड़ी मिल रही है। फिर भी यदि कहीं पर भी राशन इत्यादि की मांग हो तो उसे तुरंत से पूरा किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिला के समस्त लोगों तथा प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। हर समय मास्क पहन कर रखें और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। निजी स्वच्छता का भी ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *