निखिल कौशल कुल्लू
प्रदेश में फिर से लागू लाकडाउन से हथकरघा बुनकर सहकारी सभाओ के कारोबारी बुरी तरह से प्रभावित। कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार लगाये जा रहे लाकडाउन ने प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के कारोबार को ठप्प करके रखा है। इस बात की जानकारी कुल्लू जिला सहकारी संघ व भुटिको के अध्यक्ष पुर्व वागवान मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जारी एस ओ पी जहाँ कई प्रकार के व्यवसायो जिनमें करियाना सबजी पर्यटन होटल ढाबे हाडवेयर जैसे कारोबारीयो को अपना कारोबार करने की छूट प्रदान की गई है वहीं हथकरघा बुनकर कारोबारी जो पर्यटन कारोबार से ही समंवधित है को इस छूट से वाहर रखा गया है। इससे हजारो बुनकरों की रोजीरोटी छिनने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि सरकार को हथकरघा कारोबारीयो को अन्य कारोबारीयो की भांति छूट दी जानी चाहिए ताकि वे भी अपना यथासंभव कारोबार कर गरीब बुनकरो का रोजगार वचा सके।
2021-05-26