कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कहर से निपटने के लिय सरकार को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने हेतु गम्भीरता से प्रयास करने होंगे। बर्तमान में वैक्सीनेशन की डिमांड और वैक्सीन की सप्लाई की स्थिति को देखते हुए तो यह अभियान बर्ष 2021 में पूरा होना कड़ी चुनौती है। टिकाकरण की धीमी रफ्तार से हिमाचल में संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। अभी सरकारी आंकड़ों अनुसार लगभग 20 लाख लोग रजिस्ट्रेशन उपरांत अपने टीकाकरण की बारी का इंतजार कर रहे हैं। लाखों युवाओं एवं अन्य लोग अभी पहले वह दूसरे टीकाकरण की प्रतीक्षा में लाईन में हैं। अब दूसरी डोज़ के लोगों को भी 12 से 16 सप्ताह तक इंतजार करना होगा जो समझ से बाहर है। हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में करोना का कहर जारी है। केंद्र सरकार को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन डोज़ प्रदेश को भेजनी चाहिए और साथ ही प्रदेश सरकार रजिस्ट्रेशन व पोर्टल में टीकाकरण सेंटरों की संख्या में डिमांड के अनुसार ज्यादा से ज्यादा विस्तार करे, ताकि युवा वर्ग व अन्य लोगों को इस प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों एवं समय की बरवादी से राहत मिल सके।
2021-05-27