भाजपा मेडिकल किट द्वारा कर रही है राजनीति, कोरोना काल में शराब की कीमतों को कम करने का निर्णय हास्यास्पद है-उपकार व्यास

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। इस करोना जैसी वैश्विक महामारी के बुरे दौर से आज देश और प्रदेश गुजर रहा है लेकिन इस वैश्विक महामारी में भी भाजपा राजनीति करने से परहेज नहीं कर रही है। यह कहना है कुल्लू जिला कांग्रेस प्रवक्ता उपकार व्यास ने प्रेस विभक्ति जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा जो करोना मेडिकल किट जिलों में भेजी गई है। जिलाधीश कार्यालय जाकर भाजपा पदाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधीश से करोना मेडिकल किटों को लेकर अपने पार्टी वर्करों से वितरण करवाया है। इसे राजनीति नहीं तो और क्या कहेंगे। कुल्लूू जिला कांग्रेस प्रवक्ताा ने जारी प्रेस बयान मे कहांं की जो करोना मेडिकल किट का वितरण प्रशासन द्वारा आशा वर्करों और पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चाहिए था ताकि यह मेडिकल किट कोरोना संक्रमित और लोगों तक आसानी से पहुंचे। भाजपा इस आपदा में भी अपनी ओछी राजनीति कर रही है। एक और जहां शराब की कीमतों को कम करने का निर्णय लिया गया है वह हास्यास्पद है। सरकार को खाद्य पदार्थों में बढ़ोतरी की कीमतों कम करने की बजाएं शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। कड़वा तेल दालों की कीमतों मैं बढ़ोतरी करना कहां तक न्याय संगत है। इस प्रकार की जनविरोधी निर्णय लेना सरकार की जनता के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है। बेरोजगारी बढ़ती महंगाई से लोगों का जीना दुभर होता जा रहा है। आज प्रदेश बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसी परिस्थितियों में भी प्रदेश सरकार जनहित के निर्णय लेने में विफल रही है। आज के इस दौर में प्रदेश सरकार राजनीति करने की बजाएं प्रदेश में टीकाकरण में तेजी लाएं और जो फसलों को ओले बे मौसमी बर्फबारी से हुए नुकसान का मुआवजा और सरकार मध्यमवर्ग छोटे व्यापारी और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को आर्थिक सहायता के बारे में ठोस उपाय सोचे सरकार जो जनहित में कारगर साबित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *