हंस फाउंडेशन द्वारा शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर के माध्यम से कुल्लू में वितरित किये चिकित्सा उपकरण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। वैश्विक महामारी कोविड-19 से देश की जनता को बचाने में हंस फाउंडेशन नई दिल्ली बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। भोले जी महाराज की प्रेरणा एवं पूज्य माता मंगला जी के आशीर्वाद से हंस फाउंडेशन द्वारा इस भीषण आपदा के बीच देश के उन क्षेत्रों तक सहायता पहुँचाने का प्रयास किया है जहां तक सामान्य सहायता पहुँचने में बिलम्ब हो, देश के पहाड़ी प्रदेशों, जनजातीय क्षेत्रों एवं शहरी गरीब बस्तियों में हंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना की पहली लहर से ही मोर्चा संभाला है। माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने धर्म एवं अध्यात्म से सेवा को ऊँचा स्थान प्रदान किया है और एक विशेष अभियान ‘सेवा भी सम्मान भी’ के तहत जरूरतमंद लोगों तक राशन, दवाइयां, हैण्ड सेनेटाईजर, फेस मास्क, फेस शील्ड, पी पी ई किट और ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पहुंचा रहे है। हिमाचल प्रदेश में हंस फाउंडेशन यह कार्य ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ कर रहा है, गत वर्ष हंस फाउंडेशन द्वारा हजारों राशन किट लोगों में वितरित की गई थी जबकि इस बार जब बीमारी ने भयानक रुख अपनाया तो मेडिकल उपकरणों पर अधिक बल दिया गया है। ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई सप्ताह से कुल्लू क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में मदद कर रहा है, टीकाकरण केन्द्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ ही हैण्ड सेनेटाईजर , मास्क एवं फलों का वितरण किया जा रहा है, इस अभियान के तहत अभी तक 30 हजार मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित किये जा चुके हैं वहीं ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 30 हजार मास्क तैयार करने के लिए गाँव- गाँव में महिलाओं तक कपड़ा इत्यादि सामान पहुँचाया है जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
आज हंस फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा ‘सेवा भी सम्मान’ भी अभियान के तहत भेजी गई चिकित्सा राहत सामग्री मनाली में लाभार्थियों तक वितरित की गई। ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रदेश के शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज के आशीर्वाद से आज मनाली में 10 लीटर क्षमता के 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 600 ऑक्सीमीटर, 250 थर्मल स्कैनर, 250 स्टीमर, 500 पीपीई किट, 500 फेस शील्ड, 300 गाउन, 250 थर्मामीटर , 15000 सेनेटाईजर तथा 30000 मास्क प्राप्त हुए हैं जिसके लिए उन्होंने कुल्लू तथा प्रदेश की जनता की ओर से हंस फाउंडेशन का धन्यवाद व्यक्त किया है।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि यह चिकित्सीय उपकरण स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जरुरतमंदों के ईलाज में उपयोग किये जाएंगे जिससे इस घातक महामारी से लड़ने की हमारी क्षमता में वृद्धि हो और अनंत: जीत हो। उन्होंने कहा कि ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हंस फाउंडेशन इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता की सेवा जिस भाव एवं भावना से कर रहे हैं वह प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *