सुरभि न्यूज़ कुल्लू। एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन में 16 से 31 मई तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा – 2021 के दौरान 28 मई को महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैंज को पीपीई किट, सेनेटाइजर व ग्लव्स सौंपे ताकि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा में सहयोग दिया जा सके ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैंज की ओर से डॉ. आरती ने कोविड-19 सुरक्षा सामाग्री ग्रहण की। इन सामग्रियों के अंतर्गत 5 पीपीई किट, 20 बोतल सेनेटाइजर व 50 ग्लव्स सौंपे गए। इस दौरान पावर स्टेशन से श्री कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), श्री संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.), डॉ इंदु वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह ने सैंज क्षेत्र में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा की और कोरोना के इस दौर में डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि पार्बती-III पावर स्टेशन सहित एनएचपीसी के सभी पावर स्टेशन इस समय पूरी तत्परता के साथ लोगों की अनिवार्य जरूरत विद्युत उत्पादन में तो कार्यरत है ही साथ ही ऐसे समय में समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निभाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान स्थानीय निवासियों से अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया।
2021-05-28