निखिल कौशल कुल्लू। जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रायसन पंचायत के बेंची गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं इस मामले में हेरोइन की सप्लाई करने वाली विदेशी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। विदेशी महिला अफ्रीकी देश केन्या की रहने वाली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने कमरे में हेरोइन छुपा रखी है। सूचना मिलते ही आरोपी युवक निकनयन के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के आरोपी युवक के 2 मंजिला स्लेट पोश मकान की धरातल वाली मंजिल के वांई तरफ वाले कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अन्दर आरोपी युवक अपने बैड पर बैठा हुआ पाया। आरोपी के कमरे की तलाशी के दौरान एक लिफाफा जिसमें ठोस बती नुमा आकार व हल्के पीले रंग का पदार्थ बरामद हुआ। बरामदा पदार्थ को चैक किया गया जो चिट्टा / हैरोईन पाया गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया वहीं इस मामले में एक अफ्रीकी महिला को भी गिरफ्तार किया गया जो आज ही दिल्ली से इस हीरोइन को लेकर पहुंचे थे सिंह ने बताया कि पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
2021-05-28