बेतहाशा महंगाई बढ़ा रही है प्रदेश सरकार-हरी चंद शर्मा

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी पतालीकुहल। मनाली ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने शुक्रवार को पतलीकूहल बाजार ने दो दर्जन बूथ प्रधानों को लोंगो को देने के लिए बांटे सोडियम हाईप्राक्लोराइड। हरिंचद शर्मा ने कहा कि इसके साथ साथ कटराईं, दवाड़ा, लीगन, पनगां, शेगली, पिछलीहार, बड़ाग्रां, 15 मील, डोभी, खड़ीहार, संलिगचा, हलाण-2 पंचायत में करजां, डोहलूनाला,फलाइन, बाड़ी, फोजल, काथी, कुकड़ी, डमचीन और नेरी क्षेत्र के लोगों को बूथ प्रधानों के माध्यम से सेनेटाइजर वितरित किए। उन्होंने कहा कि उनका इस समय एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र के लोगों को महामारी से बचाना बना हुआ है। वहीं उन्होंने इस करोना काल में सुरसा के मुंह की तरह बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने डिपुओं में खाने के तेल और दालों के रेट बढ़ा दिए हैं। जिससे लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। करोनाकाल में लोगों के रोजगार छिन गए हैं। ऐसे में लोगों को राहत देने के बजाए उनकी दिक्कतों को बढ़ाने पर तुली हुई है। कहा कि इस समय 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को लगने वाले टीके काम भी पार्टी धीमी गति सेे चला है। वैकसीन की मांग और आपूर्ति में अंतर होने के चलते वैकसीन की बुकिंग के लिए जारी सलाॅट सेंकेंडों में में पूरे हो रहे हैं। कई लोगों को सलाॅट ही नहीं मिल पा रहा है। प्रवक्ता चेतराम नेगी ने कहा कि करोना के दूरदराज से आने वाले मरीजों को कुल्लू भेजने के स्थान पर नग्गर समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर भी कोई व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *