क्रैश कोर्स के माध्यम से कुशल स्वास्थ्य पेशेवरों के वॉलिंटियर किए जाएंगे तैनात-उपायुक्त डी सी राणा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चम्बा। उपायुक्त चंबा डी सी राणा ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जिला व स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों पर बढ़ते दबाव को कम करने व स्वास्थ्य संस्थानों को और अधिक मजबूती व विस्तार देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य तकनीशियनो को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कस्टमाइज क्रैश कोर्सेज के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित 6 जॉब रोल के लिए वॉलिंटियर्स प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। यह जानकारी उन्होंने कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कौशल समिति चंबा को प्राप्त निर्देशों के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि क्रैश कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षित कुशल स्वास्थ्य पेशेवरों का एक बड़ा पुल तैयार किया जा रहा है।जिसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट पद, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा। होम हेल्थ ऐड के पद के लिए भी शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा रहेगी। जीडीए एडवांस क्रिटिकल केयर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रहेगी। फ्लेबोटोमिस्ट पद के लिए प्लस टू साइंस शैक्षणिक योग्यता रहेगी। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक के लिए भी 12वीं कक्षा रहेगी। मेडिकल इक्विपमेंट्स टेक्नोलॉजी असिस्टेंट के पद के लिए दसवीं कक्षा आईटीआई साथ में 3 से 5 वर्ष का अनुभव या डिप्लोमा इन टेक्निकल सब्जेक्ट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल कंप्यूटर में होना चाहिए। उपायुक्त चंबा ने बताया कि क्रैश कोर्स के उपरांत यह वॉलिंटियर्स उप स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में तैनात होंगे ताकि मौजूदा स्वास्थ्य तंत्र को और मजबूत किया जा सके। पदों की संख्या व अधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवक व युवतियां इन कोर्स को करने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक के फोन नंबर 9988934586 पर या ईमेल dc.Chamba.hpkvn@gmail.Com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *