मनाली में पुलिया पार करते ससुर बहु बहे तथा मणिकर्ण घाटी में एक गैस्ट हाउस के कुक की मौत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मनाली से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर पहचान में बारिश के चलते ससुर और बहु ब्यास नाले में पुलिया को पार करते हुए नाले बह गए। जिस कारण दोनों की मौत हो गई है। इनकी पहचान 67 वर्षीय पुणे राम पुत्र गंगु राम निवासी पलचान मनाली और 32 वर्षीय आशा देवी पत्नी गोपाल कृष्ण निवासी पलचान मनाली के रूप में हुई है। दोनों रूआड में अपने खेतों में कार्य करने को गए थे शाम को करीब चार बजे जब दोनों घर वापिस आ रहे थे तो अचानक पुलिया से नदी में गिर गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस टीम रेस्क्यू दल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर पुणे राम के शव को नाले से बरामद कर लिया है जबकि महिला के शव को तलाश की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम रेस्क्यू दल के साथ शव तलाश किया जा रहा है।
दूसरी घटना में मणिकर्ण घाटी में छलाल के पास चनाल बेहड में एक गैस्ट हाउस के कुक की मौत हो गई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि घाटी के स्टार व्यू फेमिली गैस्ट हाउस चनाल बेहड में एक व्यक्ति कमरे में मृत मिला है। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि छानबीन में पाया गया है कि इस गैस्ट हाउस का कुक रितु राज कुमार पुत्र राम जी सिंह निवासी रोहिनी नार्थ वेस्ट दिल्ली इस गैस्ट हाउस में कुक का काम नवम्बर 2020 से करता था और आज सुबह जब वह उठा तो चाय पीने के बाद फिर सो गया लेकिन उसके बाद नहीं जागा। पत्नी ने जब कमरे में जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था। लिहाजा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुक के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *