सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लू में डोभी विहाल के पास ब्यास नदी से एक महिला के शव को बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार लोगों ने सूचना दी कि एक महिला का शव ब्यास नदी में फंसा हुआ है और पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और शव को कड़ी मश्क्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया। महिला की पहचान सपना देवी निवासी नेपाल के रूप में हुई जो यहां डोभी के पास किराएदार रहते थे। महिला के पति ने शव की शिनाख्त की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा और महिला का शव नदी में कैसे आया इसको लेकर हालांकि अभी कोई स्पष्ट पहलु सामने नहीं आया है लेकिन परिजनों ने अभी तक इसको लेेकर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है।
2021-05-30