खूब जमा रंग जब चले दो यार संग- एक लंबड़दार और दूसरा कोरोना दबंग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। लोगों को कोराना से सचेत एवं सावधान रहने तथा लापरवाही न बरतने का पाठ पढ़ाने के लिए आज लंबड़दार तथा कोरोना दबंग दोनों मैदान मे उतरे। उन्होंने कुल्लू जिला के उप नगर भुंतर, शमशी तथा मौहल में लोगों से कोराना काल के दौरान अपनी जिम्मेदारी समझने और सावधानी न छोड़ने की अपील की। लोगों से आग्रह किया कि कोविड प्रोटोकाॅल के अनुरूप व्यवहार करते रहें, ताकि संक्रमण के फिर से बढ़ने के खतरे को टाला जा सके। मास्क ठीक से पहनें, बार-बार मास्क को न छूएं, मास्क से मुंह तथा नाक को अच्छी तरह से कवर करें। हाथों को साबुन व पानी के साथ नियमित अंतराल पर धोते रहें। घर से बाहर निकलने पर दो गज की दूरी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बेहद जरूरी को अपनाएं। दुकान, बाजार में खरीददारी करते समय उचित सामाजिक दूरी को बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। बाजार से खरीदे गए फल तथा सब्जियों को अच्छी तरह गर्म पानी से धोने के बाद इस्तेमाल करें। किसी व्यक्ति के केाराना पाॅजीटिव पाए जाने पर तुरंत उसे होम आईसोलेशन में रखें । कोविड-19 से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर-104 पर संपर्क करें। इसी प्रकार कोराना पाॅजीटिव मरीज होम आईसोलेशन के दौरान ताजी हवा के लिए अपने कमरे की खिड़कियों को खुला रखें, घर के अन्य कमरों में न जाएं तथा दरबाजे, खिड़कियां, मेज जैसी चीजों को छूने से बचें। ऐसा करने से घर के अन्य सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव व फैलने से रोकने को लेकर लोग अधिक से अधिक सैंपलिंग करवाएं। होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने पर तुरंत आशा कार्यकर्ता को बताएं या फिर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान को सूचित करें। कोरोना मरीज होम आईसोलेशन में श्राब तथा धूम्रपान का सेवन न करे। अपनी दिनचर्या में योग तथा व्यायाम को आवश्यक रूप से शामिल करे। जिला प्रशासन ने कुल्लू जिला में कोरोना सैंपलिंग के लिए एक महाअभियान चलाया है इसमें शामिल होकर कोरोना मुक्ति के प्रयासों में सहयोगी बनें। जिला प्रशासन निरंतर आपकी सेवा व सहायता के लिए तत्पर है। आपका सहयोग तथा सजगता कोरोना संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने में कारगर सिद्ध हो रही है जिससे जिला में कोरोना के मामले दिनोंदिन कम होते जा रहे हैं। बता दें कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग के स्थानीय कलाकार नवनीत भारद्वाज तथा मान चंद प्रतिदिन जिला में अलग-2 स्थानों पर एक निराले अंदाज में लोगों को कोरोना से मुक्ति तथा लापरवाही न बरतने व प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया को अपनाने का संदेश देकर जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान विभागीय वाहन के माध्यम से लोगों को होम आईसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी वितरित की जा रही है ताकि वह होम आईसोलेशन के दौरान स्वास्थ्य सम्बंधी उपयोगी जानकारियों को अपनाकर स्वयं तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोराना संक्रमण से बचाव कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *