कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। कुहल ग्राम पंचायत देवगढ़ के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट अभियान के तहत 103 लोगों का कोरोना टेस्ट किया 0। डॉक्टर अंकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 103 लोगों का रेपिड टेस्ट किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । गौर रहे कि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में जाकर रेपिड टेस्ट करवा रहा है । इसी कड़ी में सोमवार को देवगढ़ पंचायत में कोविड रेपिड टेस्ट करवाए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान डिंपल ठाकुर, समिति सदस्य रंजना, पूर्व समिति सदस्य बिमला देवी , आशा वर्कर तेनजिन व राम प्यारी , पंचायत वार्ड सदस्य शकुंतला, मीरा, सोमा, रीना , सिलाई अध्यापिका तेजी देवी , पंचायत चौकीदार वेगमा देवी, कारदार डोले राम , पूर्व वार्ड पंच हरविंदर व रोशन लाल उपस्थित रहे ।
2021-06-08