सुरभि न्यूज़ मनाली। मनाली प्रशासन एवं नगर परिषद मनाली द्वारा किए गए ब्यास पर बने मनाली पुल के संयुक्त निरीक्षण में खामियां पाई गई हैं। एसडीएम मनाली द्वारा खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। एनएचएआए के अधिकारियों की मौजूदगी में किए गए निरीक्षण में पुल के दोनों ओर सड़क की चौड़ाई कम पाई गई। जिसका समाधान करने को ब्यास नदी के उस पार डंगे हटाकर सड़क चौड़ी करने व मनाली की ओर कटिंग करके सड़क चौड़ी करने के निर्देश किए गए। डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने कहा कि जब ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर दोनों ओर पोस्ट बनेगी तो वाहनों की रेगुलेट करने में दिक्कत आएगी। जिसके चलते बड़े वाहनों की आवाजाही मार्ग को अबरुद्ध करेगी। उन्होंने सुझाब दिया कि पुल के दोनों छोर पर सड़क को खुला किया जाता है तो ट्रैफिक नियंत्रण में आसानी होगी और ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। निरीक्षण में शामिल नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि पुल में जो भी खामियां रही है उन्हें ठीक किया जाए और उनके वामतट पर जगह की चौड़ाई कम होने के कारण वाम तट की ओर जाने वाली गाड़ियों की आवाजाही के दौरान पहले की तरह ही जाम लगेगा। इसलिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाना अति आवश्यक है ताकि जाम की स्थिति न बने। कपूर ने कहा कि एनएचएआई को नगर परिषद की ओर से हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारी सुनील कुमार विद्यार्थी ने कहा कि निरीक्षण में कमियों के संदर्भ में प्रशासन की ओर से जो निर्देश मिले हैं उन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। एसडीएम मनाली रमन घर संगी ने कहा कि निरीक्षण में खामियां पाई गई हैं जिनको दूर करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि कोविड़ के बाद जैसे ही पर्यटकों का रुख मनाली की ओर होता है तो उससे पहले ही सारी स्थिति को ठीक कर लिया जाए।
2021-06-09