सुरभि न्यूज़ चंबा। चमेरा पावर स्टेशन-1 के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार (यांत्रिक) ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मानसून अवधि में बांध से समय-समय पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी समय सायरन बजाकर बांध का पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए नदी के किनारे रहने वाले समस्त निवासियों से अनुरोध है कि वे स्वंय और अपने मवेशियों को नदी किनारे लेकर ना जाएं तथा नदी पार करने की भी कोशिश ना करें। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से सर्वसाधारण के जान माल की सुरक्षा बनी रहेगी। इस सूचना के बाद अगर किसी भी निवासी द्वारा सूचना के उल्लंघन से अथवा लापरवाही से कोई जान माल का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेवारी चमेरा पावर स्टेशन-1 प्रबंधन एनएचपीसी लिमिटेड की नहीं होगी। इस आशय की सूचना चमेरा पावर स्टेशन-1 के विभिन्न सूचना पट्टों पर लगा दी है। उन्होंने सभी संबंधित गांव वासियों से आग्रह किया है कि सूचना का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सभी निवासियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।
2021-06-11