मारूति कंपनी को बिना बताए एक्सजेंच किए 17 वाहन बेच डाले, मारूति के शो रूम का लेखाकार गिरफ्तार

Listen to this article

सावित्री ठाकुर कुल्लू। कुल्लू स्थित मारूति के शो रूम से 17 वाहनों को कंपनी को बिना बताए बेचने के आरोप में पुलिस ने कंपनी में बतौर लेखाकार काम कर चुके व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस कंपनी का एक अधिकारी पहले ही इस मामले में संलिप्त पाया गया था जिसकी जांच चल रही है लेकिन अब इस मामले में लेखाकार के रूप में काम करने वाला व्यक्ति भी संलिप्त पाया गया है और उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू थाना में पुलिस ने मारूति कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर 18-7-2020 को आईपीसी की धारा 420, 408 के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें छानबीन में पाया कि एक्सजेंच आफर में शो रूम में आए 17 वाहनों को कंपनी में ही कार्यरत इन कर्मचारियों और अधिकारियों ने बेच डाला था और कंपनी को न तो इसका पैसा दिया गया और न ही किसी तरह की रसीद तैयार की गई थी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि हालांकि इस कंपनी के एक अधिकारी किशन देव की पहले ही पुलिस जांच कर चुकी है लेकिन अब मारूति में अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 तक बतौर लेखाकार कार्य करने वाले एक 29 वर्षीय बलदेव कुमार पुत्र हेम राज निवासी कोटली जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मारूति में लेखाकार के पद पर रहते हुए वह इन 17 वाहनों को बेचने में शामिल था। जिन्हें उन्होंने ग्राहकों को ट्रू वैल्यू पर बेच दिया परंतु कंपनी को इसका न तो धन दिया गया और न ही रसीद पेश की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी 17 वाहनों को बरामद कर लिया है। जबकि मामले की जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *