तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय आज एक सप्ताह के लाहौल दौरे में

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय आज एक सप्ताह के लाहौल दौरे के दूसरे दिन लाहौल घाटी के तोद घाटी के तिंनो, कवारिंग कोलंग, सारंग, खंगसर, मेह, गेमुर, जिस्पा, दारचा, योचे, रारिक-चीका गांवों का दौरा किया।कोलंग में पशु औषधालय (डिस्पेंसरी) भवन का निर्माण किया जाएगा तथा युरासोमा कुल्ह की मुरम्मत के लिए पांच लाख की राशि का प्रावधान किया। सारंग में विकास में जनसहयोग योजना के अंतर्गत सिंचाई की व्यवस्था के लिए पाइप की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने खंगसर में याकशेड बनाने को निर्देश दिए। गेमुर तथा जिस्पा में भी लोगों को सड़क, पेयजल, सिंचाई से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस्पा में फ्लड प्रोटेक्शन वाल के लिए एक करोड़ छब्बीस लाख के कार्य के टेन्डर शीघ्र किये जायेंगे। डॉ मार्कण्डेय ने घाटी में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया तथा जनसमस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण विकास कार्यों को कोविड नियमों का पालन करते हुए तेज़ करें। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राजेश भण्डारी, एक्सईन जलशक्ति, विद्युत विभाग, एसडीओ लोक निर्माण विभाग; ज़िला कृषि अधिकारी सहित अन्य ज़िला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *