सावित्री ठाकुर कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ढील मिलने के साथ ही प्रदेश में बसें चलाने की तैयारी कर ली है। कुल्लू जिला में सोमवार से एचआरटीसी जिला के 40 रूटों पर बस सेवा शुरू करेगी ताकि लोगों को आने जाने की सुविधा उपलब्ध होंगी लेकिन इन बसों में 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे इसकाे लेकर एचआरटीसी ने चालक परिचालों को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं। बस सेवा शुरू करने के लिए एचआरटीसी के कुल्लू डिपो ने इन रूटों पर सेवाएं देने के लिए स्टाफ को डयूटी पर बुला लिया है ताकि बस सेवा चलती रहे। जानकारी के अनुसार निगम कुल्लू-मणिकर्ण, कुल्लू-मनाली, कुल्लू-केलांग, कुल्लू-बिजली महादेव, कुल्लू-चतराणी, कुल्लू-भल्याणी, कुल्लू-भुंतर सहित कई जरूरी रूटों पर बस सेवा सोमबार से शुरू होगी। प्रदेश में कोरोना के मामलों के चलते 6 मई 2021 से 14 जून 2021 करीब से जिला में बस सेवा बंद पड़ी हुई है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को टैक्सी आदि के माध्यम से भारी भरकम किराया खर्च कर सफर करना पड़ रहा है लेकिन बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि जिला में सोमवार को 40 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए निगम में अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और सोमवार को बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
2021-06-13