सुरभि न्यूज़ कुल्लू। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कोरोना काल में स्वयंसेवकों के माध्यम से लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर जाकर जागरूक किया जा रहा है और साथ में ही स्वयंसेवकों द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं बीते दिन स्वयंसेवियों द्वारा कुल्लू में निरतंर कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मचारियों,आशा वर्कर और नर्सों जो लोग टीका लगवाने में अपना भरपूर सहयोग दे रहे है उनको फल एवं जूस बांटे। स्वयंसेवक यह कार्य जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू सोनिका चंद्र जी के नेतृत्व में कर रहे है। स्वयंसेवकों ने जिला में ढालपुर चौक , सरवरी, भूटी चौक , क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, तथा लोअर ढालपुर यह सभी कार्य किए । इन कार्यों में स्वयंसेवक राजेश, संजू नेगी ,बंदना कौर ,धनवंती, कृपा कोर, राजू ,चेतराम इन्होंने कार्य को निस्वार्थ भाव से कार्य किया। साथ में स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए भी जागरूक कर रहे है ।
2021-06-15