सुरभि न्यूज़ केलांग। उपायुक्त कार्यालय लाहौल स्पिति के सभागार में आज आगामी मानसून के दौरान होने वाले सम्भावित नुकसान को कम करने के मददेनजर विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षाता उपायुक्त लाहौल स्पिति पंकज राय ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने लोक निमाण विभाग को आवष्यक मशीनरी एवं श्रम शक्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मानसून के दौरान सड़कों एवं सम्पर्क मार्गों को यथाशीघ्र वहाल किया जा सके। उन्होनें जलशक्ति विभाग को निकास नालियों को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए। पंकज राय ने इस अवसर पर राहत कार्यो के लिए प्रयाप्त राहत सामग्री के भण्डारण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मानसून के दौरान होने वाले नुकसान की तत्काल सूचना के लिए संचार व्यवस्था की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होनें सभी पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे बरसात के दौरान नदी नालों की ओर न जाएं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति मानव वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
2021-06-17