सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू विमल प्रकाश ने सूचित किया है कि भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा अस्थाई पुल अखाड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त बिजली के खंबों की मुरम्मत कार्य के चलते 11 के.वी. अखाड़ा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र विपाशा मार्किट और आउटर अखाड़ा में आगामी 20 जून (रविवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक या कार्य के संपूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
2021-06-18