सुरभि न्यूज़ काजा। लाहौल धाटी के मशहूर पर्यटन स्थल चन्द्रताल जाने के लिये पर्यटकों को कल से ई परमिट लेना आवश्यक होगा। यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पिति पंकज राय ने आज केलंग में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में दी। उन्होनें कहा कि चन्द्रताल जाने के इच्छुक पर्यटकों की सुविधा के लिये ई आवागमन पोर्टल का शुभारम्भ माननीय मुख्य मत्रीं हिमाचल प्रदेश द्वारा पहले ही किया जा चुका हैै। उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि जो पर्यटक चन्द्रताल आना चाहते है वे उपमण्डलाधिकारी केलंग को आवेदन करेंगें। उन्होनें कहा कि ई परमिट जारी होने के पश्चात् प्रशासन को इस बात की जानकारी रहेगी कि प्रतिदिन कितने पर्यटक चन्द्रताल गये है। उन्होने यह भी कहा कि अकसर चन्द्रताल के आसपास मौसम खराव हो जाता है तथा बचाव कार्यो में कठिनाईयों का सामना करना पडता है। ई परमिट के वाद प्रशासन को पर्यटकों की सटीक जानकारी उपलब्ध होगी जिसके कि तत्कात राहत एवं बचाव कार्यो को पूरा करने में आसानी होगी। पंकज राय ने चन्द्रताल जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आपात कालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबन्धक के मोवाईल न0 9459461355 पर सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति मानव वर्मा भी उपस्थित रहे।
2021-06-21