सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त कार्यालय केलंग के सभागार में आज कोबिड 19 के तहत जिला लाहौल स्पिति में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त लाहौल स्पिति पंकज राय ने की। जिला स्वास्थय अधिकारी डा0 रनजीत वैद ने इस अवसर पर उपायुक्त को वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। उन्होनें कहा कि जिला में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के लिये 21 जून से 25 जून तक बैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस वेक्सीनेशन अभियान के दौरान लाहौल स्पीति के स्थानीय लोगो को ही कोविड का टीका लगेे। उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि 22 जून को पीएचसी दारचा, पीएचसी गेमूर, पीएचसी हिसा, वरिष्ठ मध्यामिक स्कूल हिसा, आरएच केलांग, वरिष्ठ मध्यामिक स्कूल केलांग, उप स्वस्थ्य केंद्र गौशाल 23 जून को पीएचसी जाहलमा, जीएसएसएस जाहलमा, पीएचसी थिरोट, सीएचसी शांषा, सीएचसी उदयपुर, जीएसएसएस उददयपुर, आरएच केलांग, 24 जून को सीएचसी उदयपुर, जीएसएसएस उदयपुर, आरएच केलांग, सीएचसी शांशा, पीएचसी ठोलंग, पीएचसी गौंधला और 25 जून को पीएचसी गौंधला, आरएच केलांग, सब सेंटर लोट, सब सेंटर चौखंग और पीएचसी गैमूर में टीकाकरण किया जाएगा। पंकज राय ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने नजदीकी वेक्सीनेषन सेंटर में पहुंच कर टीका लगवाएं, ताकि कोविड 19 के संक्रमण बचा जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के इस अभियान में 18 से उपर के आयु वर्ग के लोगों का शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के दौरान 45 आयु से उपर वाले जो पहली खुराक से छूटे हैं उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। बैठक में एसपी मानव वर्मा, सीएमओ डाक्टर एमएल बंधु और एसडीएम राजेश भंडारी भी मौजूद रहे।
2021-06-21