Featured Video Play Icon

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने संभाला जिला कुल्लू का कार्यभार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बतौर उपायुक्त कुल्लू का कार्यभार संभाल लिया है। वर्ष 2015-16 के दौरान उन्होंने कुल्लू से ही बतौर प्रोवेशन अपनी सेवाएं आरंभ की थी। जिला कुल्लू के 37वें उपायुक्त है। इससे पहले 36 उपायुक्त कुल्लू जिला को उपनी सेवा दे चुके है। कुल्लू के सबसे पहले उपायुक्त का कार्यभार गुरदर्शन सिंह आइएएस ने 19 अगस्त 1963 को सम्भाला था। इन 37 उपायुक्तों मे से केवल दो उपायुक्त महिला ने कुल्लू में अपनी सेवा दी। कुल्लू की पहली महिला उपायुक्त एम सुधा देवी आइएएस 19 मार्च 2008 को पदभार सॅम्भाला था जबकि दुसरी महिला उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने 3 जून 2019 सम्भाला था। हमीरपुर जिला के गांव सलासी में लेखराम गर्ग व सुनीता शर्मा के पुत्र आशुतोष गर्ग का जन्म 12 मईए 1990 को हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त करने के बाद हिम अकैडमी से आगे की पढ़ाई की। गर्ग ने बिट्स पिलानी से इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की है तथा वह वर्ष 2014 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। गर्ग को नौकरी में पहली पोस्टिंग नालागढ़ में बतौर एसडीम मिली और उन्होंने अपने इस कार्यकाल को नालागढ़ की जनता के लिए एक बहुत बड़ा उपहार दिया है। उसके बाद सोलन में एसडीम रहे। उन्होंने शिमला में विशेष सचिव राजस्व तथा हिमऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दी। इसके उपरांत वह मण्डी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त बने और कुल्लू से पूर्व वह लोक सेवा आयोग के सचिव पद पर कार्य कर रहे थे। प्रेसवार्ता में उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के मौजूदा दौर में स्वाभाविक है कि कोविड प्रबंधन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी कमजोर पड़ चुकी है और ऐसे में बंदिशें भी कम हो गई हैं। आर्थिक व सामान्य गतिविधियों को जारी ही नहीं रखना, बल्कि इन्हें गति प्रदान करनी भी प्राथमिकता रहेगी। हालांकि जिला में इससे पूर्व कोविड प्रबंधन में काफी सराहनीय कार्य हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन सभी पात्र लोगों के लिए बहुत जरूरी है। लोगों तक इसका संदेश जाए, मीडिया से यह अपेक्षा रहेगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना की जांच के लिए भी लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये वैरियन्ट की कोई संभावना बनती है तो सरकार के दिशा-निर्देशों की कड़ाई के साथ अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला के विकास के लिए आम जनमानस का सहयोग अनिवार्य है। वह लोगों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा करते हैं। वह आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सजग रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *