सुरभि न्यूज कुल्लू। एसपी गौरव सिंह को जन समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व में रहे प्रांत सह संयोजक जनक राज मोदगिल ने गौरव सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने कुल्लू के पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए कुल्लू में फैली विभिन्न स्तरों की अव्यवस्थाओं पर लगाम लगाई थी जिसमें ड्रग माफिया, ट्रेफिक वायलेशन व शहर की अन्य गतिविधियां शामिल है। उन्होंने कहा की काम करने के जज्बा भरे हुए गौरव सिंह ने कुल्लू घाटी को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए थे जिसकी सराहना विभिन्न स्तरों पर पहले भी हो चुकी है। वही जिला भर में ट्रैफिक सिस्टम को सुदृढ़ करके स्थान- स्थान पर कैमरे स्थापित करके और असामाजिक तत्वों पर भी लगाम कसी थी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे नेक अफसर को कनिष्ठ अफसर द्वारा भड़काए जाने पर क्षणिक गुस्से से जूझना पड़ा जो कि जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभ्य पुलिस अधीक्षक कभी भी गलत कार्य नहीं कर सकते तथा मौके पर क्या कुछ गुजरा जिसकी वजह से ऐसी प्रतिक्रिया उन्हें व्यक्त करनी पड़ी यह भी जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि वह कुल्लू के प्रबुद्ध नागरिक होने के नाते सरकार से मांग करते हैं कि निलंबन रद्द करके उन्हें कुल्लू में एसपी पद पर पुनः बिठाया जाए। उन्होंने एसपी गौरव सिंह के समर्थन में कहा है की गौरव सिंह एक कड़क अफसर हैं जो कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करते। जिस एएसपी के साथ उनकी झड़प हुई, हो सकता है कि कनिष्ठ अधिकारी की अनुशासनहीनता की प्रतिक्रिया हो। उन्होंने कहा कि गौरव सिंह ने अपने कार्यकाल में कुल्लु की जनता के हित में ही कार्य किया है।
2021-06-25