सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू के हनुमानी बाग़ में कुल्लू डीपीआरओ कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि मृतका की पहचान चंद्रिका 40 निवासी मंगलौर बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हत्या मामले की जाँच शुरू कर दी। मृतक महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा पहले भी उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। लेकिन रविवार रात को उसने मारपीट करके उसकी बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नेरचौक को भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया है तथा हत्या मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
2021-06-28