आवारा कुत्तों की संख्या रही है जिस कारण राहगीरों को काफी मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। ग्राम पंचायत नग्गर में हर दिन बढ़ रहे आबारा कुत्तों से अब गांब बासियों को निजात मिल जाएगी इस के लिए ग्राम पंचायत नग्गर ओम आश्रम एबं इंटरनेशनल योगा बेल्फेयर सोसाइटी और मनाली स्ट्रे संस्था मन्सारी हरिपुर के संयुक्त अभियान द्वारा नग्गर में पांच दिबसिय कुत्तों की नसबंदी का केम्प लगाया गया जिस के लिए धन की ब्यबस्था ओम आश्रम इंटरनेशनल योगा सोसाइटी द्वारा की गई जिसे ग्राम पंचायत नग्गर द्वारा अधिकृत किया गया। इस केम्प में 31 फीमेल और 11 मेल कुत्तों की नसबंदी की गई। ग्राम पंचायत नग्गर के प्रधान प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नग्गर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी जिस कारण राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण इन कुत्तों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए नग्गर में इस केम्प का आयोजन किया गया। वहीं ओम आश्रम इंटरनेशनल योगा सोसाइटी के चेयर मैन ओम प्रकाश ने बताया कि आगे भी आवारा और घरेलू कुत्तों की नसबंदी और उन्हें रेबीज़ के इंजेक्शन लगाने के लिए केम्प का आयोजन किया जाएगा और इस के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। स्थानीय निबासी आदित्य शर्मा, कमलेश, विशु शर्मा, रोहित, संतकुमार शर्मा, ओम प्रकाश आदि का कहना है कि नग्गर में आवारा कुत्तों के खोफ से अकेले चलना बड़ा मुश्किल हो रहा था। ये कुत्ते कभी भी किसी पर हमला कर देते हैं और कई बार तो इन के द्वारा छोटे बछड़ो पर भी हमला कर देते थे वहीं उन्होंने कहा कि इन की बढ़ती संख्या को रोकना बहुत ही आबश्यक था। ग्राम पंचायत नग्गर द्वारा आयोजित इस नसबंदी केम्प से अब काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *