सुरभि न्यूज़ डेस्क कुल्लू।
हिमालय नीति अभियान संगठन द्वारा ‘राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के द्वारा बनाए गए एरिया लेवल फेडरेशन की महिलाओं, जो पिछले 3 महीनों से कोरोना काल के दौरान काफी सक्रिय रूप में कुल्लू शहर के लगभग हर घर में किसी ना किसी रूप में सहायता स्वरूप दस्तक देती रही है और corona से बचाव के लिए जानकारी सांझा करना, सर्वेक्षण एवं अन्य प्रकार के संवाद शहर व क्षेत्र के लोगों के साथ स्थापित करने में काफी योगदान दे रही हैं उनकी महिलाओं की मदद संगठन द्वारा की गई जिससे क्षेत्र के लोगों की और सहायता इनके द्वारा सुरक्षित व आधुनिक तरीके से की जा सके। एरिया लेवल फेडरेशन की महिलाएं जो मुख्य रुप से स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं और जिन्होंने पिछले वर्ष भी कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं लोगों के बीच में पहुंचाई और इस वर्ष भी सक्रियता में अपना योगदान दे रही है ।हिमालय नीति अभियान इन महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिससे शहर के जरूरतमंद लोगों की कोरोना महामारी के दौरान बिना किसी हिचक के मदद की जा सके, एवम जरूरत पड़ने पर लोगों के तापमान एवं उनके ऑक्सीजन लेवल को घर घर जाकर चेक कर सके इसके लिए इन महिलाओं को संगठन ने मदद स्वरूप ‘इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं ऑक्सीमीटर’ प्रदान किए गए ।। इसके साथ ही इन महिलाओं को फेस मास्क और फेस शिल्ड भी जल्द ही प्रदान किये जायेंगे। हिमालय नीति अभियान के राज्य सचिव संदीप मिन्हास ने बताया कि मनाली, कुल्लू ,भुंतर और बंजार में उन्होंने 2014-2019 तक इन स्वयं सहायता समूह को बनाने एवम इनके क्षमता वर्धन केलिए विभाग में रहते हुए कार्य किया ।। उनका मानना है कि यह शहर के अंदर ऐसा नेटवर्क है जो जरूरत पड़ने पर हर घर तक पहुंच रखता है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत इन महिलाओं ने ना सिर्फ अपने हालातों को बेहतर किया बल्कि शहर में एक ऐसा नेटवर्क प्रदान भी किया है जिसमें लोग आसानी से अपनी बात रख सकते हैं और लोगों की सहायता भी सरकार के साथ मिलकर यह महिलाएं कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन महिलाओं का योगदान शहर के कई सारे क्षेत्रों में आज देखने को मिल रहा है चाहे वह सफाई का क्षेत्र हो जिसमें स्वच्छता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का मामला हो। आजीविका के मामलों को घर-घर में पहुंचाने का मामला हो या फिर लोगों को अन्य सरकार की स्कीमों के साथ जोड़ने का मामला हो स्वयं सहायता समूह एरिया लेवल फेडरेशन और शहरी आजीविका एवं विकास संगठन बेहतर भूमिका अदा कर रहे हैं ऐसे तमाम सामाजिक संगठन जो समाज की बेहतरी के लिए अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए बेहतर काम कर रहे हैं हिमालय नीति अभियान उन सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है ।इस खास अवसर पर ‘वन अधिकार एवं ग्रामीण विकास संगठन’ के राज्य अध्यक्ष विशाल दीप भी उपस्थित रहे।
2021-07-05