आज़ादी का अमृत महोत्स के अंतर्गत स्कूली छात्रों ने किया पार्बती-III पावर हाऊस का अवलोकन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू(निखिल कौशल) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की पहल और निगम मुख्यालय एनएचपीसी के निर्देशानुसार एनएचपीसी के पार्बती-III पावर स्टेशन, बिहाली ने फरवरी माह में प्रारम्भ किए गए आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 05 जुलाई को परियोजना प्रभावित लारजी पंचायत के सहयोग से कक्षा 5 से 12 तक के स्कूली छात्रों को पावर स्टेशन के मॉडल के द्वारा व विद्युत गृह का दौरा करवाकर जल से विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह ने स्वयं छात्रों के साथ समय बिताया और उन्हें एनएचपीसी तथा जल विद्युत उत्पादन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की व सभी छात्रों को बिजली बचाने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत) कबिराज नायक, राकेश कुमार, उप महाप्रबंधक (विद्युत) व उप महाप्रबंधक (जन सम्पर्क) संजीव गुलेरिया भी उपस्थित रहे। पावर स्टेशन में उप प्रबन्धक (विद्युत) अमनदीप ने छात्रों को पावर हाऊस की कार्यप्रणाली व विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया और उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सभी छात्रों ने पावर स्टेशन के बारे में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना व इसमें अत्यंत रुचि दिखाई। पावर स्टेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए लारजी पंचायत के प्रधान व वार्ड पंच द्वारा पावर स्टेशन का विशेष आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *