डॉ मारकंडा ने साइकिल चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, विजेताओं को वितरित किये पुरस्कार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग। तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने आज एमटीबी द्वारा आयोजित साइकलिंग प्रतियोगिता ग्रे घोस्ट एमटीबी चैंपियनशिप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लाहौल-स्पिति साइकिल एसोसिएशन व ज़िला प्रशासन लाहौल-स्पीति के सौजन्य से इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं देश के अधिक से अधिक युवाओं लाहौल आने के लिए उत्साहित करेंगी तथा इस क्षेत्र को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान दिलाएंगी। डॉ मार्कण्डेय ने कहा कि ज़िले में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसमें कि स्नो क्लाइंबिंग, रॉक क्लाइम्बिंग व ट्रेक्किंग को विकसित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा नई पर्यटन नीति में साहसिक पर्यटन के तहत ज़िप लाइन, चादर ट्रेकिंग तथा पैराग्लाइडिंग आदि गतिविधियों को भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों अंडर-14 (लड़कों का), अंडर-19(महिला व पुरुष), एलीट-19 वर्ष से ऊपर (महिला एवं पुरुष), मास्टर-40 से ऊपर (महिला एवं पुरुष) में कुल 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ रामलाल मारकंडा ने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी तथा पुरस्कार भी प्रदान किये। चैंपियनशिप में पुरुषों के अंडर-19 मुकाबले में हरियाणा के माधव दत्ता, मनाली के जॉय कपूर, शिमला के संदीप थापा क्रमशः प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान पर रहे। पुरुषों के इलीट मुक़ाबले में हिमाचल के शिवेन ठाकुर प्रथम, देवेंद्र सिंह द्वीतीय, डेविड कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। मास्टर मुकाबले में हिमाचल के सुनील बारंगपा, दीपक सम्मी व कपिल चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।अंडर-19 महिलाओं के मुकाबले में हिमाचल की पालक ठाकुर व वागीशा शर्मा ने प्रथम व द्वीतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी श्रेणी में पुरुषों के मुकाबले में शिमला के कुणाल कुमार, करनाल के अंगद सिंह व शिमला के पार्विक कुकरेजा ने क्रमशः प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उपायुक्त नीरज कुमार, उपमंडलाधिकारी केलांग राजेश भण्डारी, पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, साइकल असोसिएशन के प्रधान सुशील कुमार, सचिव अशोक, कैशियर नवांग, चेयरमैन शिवेन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *