सुरभि न्यूज़ केलांग। उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने जानकारी दी की भारी वर्षा के कारण कोकसर-ग्राम्फु-काजा सड़क यातायात के लिए बाधित हुई है जिसमें कई स्थानों पर मलवा सड़क पर भर गया है। अतः चंद्रताल व काज़ा जाने वाले यात्री कोकसर-ग्रामफू के रास्ते से यात्रा ना करें। वही दूसरी ओर उदयपुर-तिन्दी-कडूनाला सड़क भी जगह-जगह मलबा आने से यातायात के लिए बाधित है। मंगल मनेपा क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम केलांग ने बताया कि उदयपुर-तिन्दी-कड़ूनाला के बीच कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए दो बसें भेज दी गई हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए यात्री इन दोनों सड़कों पर दो दिनों तक यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि बीआरओ से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी कोकसर-ग्राम्फु सड़क को बहाल करने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा यातायात बहाल होने के पश्चात ही इन मार्गों पर यात्रा करें।
2021-07-14