सुरभि न्यूज़ केलांग। पिछले दो दिनों से भारी वर्षा के कारण कोकसर-ग्राम्फु-काजा सड़क यातायात के लिए बाधित हुई थी। जिसमें कई स्थानों पर मलवा सड़क पर भर गया था। बीआरओ ने लगातार कड़ी मुशक्कत के बाद यह सड़क बहाल कर यातायात के लिए खोल दी है। उपायुक्त नीरज कुमार ने अपील की है कि, हालांकि सड़क पर यातायात बहाल किया गया है परन्तु यहां जाने वाले यात्री यथासंभव फोर बाई फोर वाहनों के साथ ही यात्रा करें तथा दोपहिया वाहनों के साथ बिल्कुल भी यात्रा न करें। उपायुक्त ने जानकारी दी कि बीआरओ से प्राप्त सूचना के मुताबिक उदयपुर-तिन्दी-कडूनाला सड़क आज शाम तक दुरुस्त कर के कल आवाजाही के लिए खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए यात्री इन दोनों सड़कों पूरी सावधानी से यात्रा करें।
2021-07-15