प्रशासन ने पर्यटकों को कोरोना नियमों की पालना करवाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला के पर्यटन स्थलों में सैलानियों तथा आम लोगों को को कोविड के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला प्रशासन ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों को माध्यम बनाते हुए अनोखा तरीका अपनाया है। यह कलाकार अलग-अलग भेष बदल कर विशेषकर देश के विभिन्न राज्यों से आए सैलानियों को मनोरंजक व आकर्षक अंदाज में मास्क पहनने के लिए मजबूर कर देते हैं। बहरूपियों की हर कोई बात मान रहा है और सभी लोग अच्छे से मास्क का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकार तथा प्रसिद्ध एनाउंसर नवनीत तथा गायक व थिएटर आर्टिस्ट मानचंद इन दिनों मनाली, सोलंग नाला, मणिकरण व कसोल जैसे प्रमुख पर्यटन गंतव्य में पर्यटकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा जरूरी तौर पर मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना नियमों को समझाने के साथ-साथ वे लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं। दोनों कलाकार लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, बल्कि तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस महामारी को तभी रोका जा सकता है यदि हर व्यक्ति मास्क पहनने, निजी स्वच्छता का ध्यान रखें, सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और अनावश्यक भीड़ का हिस्सा ना बने। सैलानियों को यह भी समझाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे तो ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का पुलिस जुर्माना करेगी। जुर्माना ही नहीं बल्कि 8 दिन तक की जेल का भी पुलिस नियमों में प्रावधान है। पर्यटकों को मास्क पहनने के अलावा यह भी सलाह कलाकार दे रहे हैं कि जिला के नदी नाले उफान पर हैं और इन के समीप जाना जानलेवा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *