सुरभि न्यूज़ थलौट। बिजली बोर्ड के डिवीजन थलौट के समीप एक कस्बे में पिछले 2 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों को कर्मचारियों से बार-बार संपर्क करने पर भी करीब 2 दिन बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के थलौट में साथ लगते बिजली बोर्ड डिविजन से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक कस्बा जिसमें बिजली की आपूर्ति ठप रहने से कारोबारियों को तथा रिहायशी मकानों को बिजली की आपूर्ति ना होने से एक तरफ कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। यहां करीब बड़े कारोबारी है साथ में 20 के लगभग मकान पिछले 2 दिन से अंधेरे में अपना जीवन बसर कर रहे हैं। बार-बार बिजली बोर्ड से संपर्क करने पर भी केवल आश्वासन दिया जा रहा है की तुरंत बिजली बहल की जाएगी लेकिन तपती गर्मी में तथा रात के अंधेरे में रहने को लोग मजबूर हैं गौरतलब है कि पिछले दिन इस गांव के पास निर्माण कार्य से लैंडस्लाइड के कारण बिजली का पोल उखड़ कर गिर गया था जिससे बिजली की आपूर्ति लाइन टूट कर जमींदोज हुई लेकिन इसे बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी लेटलतीफी के चलते 2 दिनों तक भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं कर सके हैं। गौरतलब यह भी है की बिजली की आपूर्ति लाइन इस गांव के दोनों तरफ से है जिसमें इसी गांव के करीब बिजली का ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है। इस विषय में जब बिजली बोर्ड के जेई महेश ठाकुर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा की बिजली का पोल भुंतर स्टोर से लाने में देरी हो रही है लेकिन हम बिजली को तुरंत बहाल कर रहे हैं।
2021-07-16