सुरभि न्यूज़ उदयपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उदयपुर उपमण्डल से प्राप्त सूचना के अनुसार विभाग द्वारा उदयपुर फीडर की 11 केवी एचटी लाइन थिरोट से उदयपुर का अतिआवश्यक मुररमत कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते दिनांक 18 जुलाई रविवार व 21 जुलाई बुधवार को उदयपुर, त्रिलकनाथ, कुकुमसेरी, किशोरी, हिंसा, तिन्दी, मयाड़ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:30 से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी।
2021-07-17